पटना : बिहार के बेगूसराय से सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी उन्हें एक व्हाट्सएप कॉल के जरिए दी गई, जिसमें ‘अमजद’ नामक व्यक्ति ने उन्हें निशाना बनाया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है.

वाट्सएप कॉल किया था

गिरिराज सिंह ने जानकारी दी है कि उन्हें इस कॉल के माध्यम से धमकी दी गई और उन्होंने इस संबंध में बिहार के डीजीपी को सूचित किया है. हाल ही में गिरिराज सिंह ने अपनी हिंदू स्वाभिमान यात्रा समाप्त की थी, जिसके दौरान वे अपने विवादास्पद बयानों को लेकर चर्चा में रहे.

पप्पू यादव पहले ही सुरक्षा बढ़ाने की लगा चुके हैं गुहार

यह घटना एक सप्ताह के भीतर दूसरे सांसद को धमकी दिए जाने की बात है, जिससे स्थिति चिंताजनक हो गई है. इससे पहले पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को भी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की तरफ से धमकी मिली थी. पप्पू यादव ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. बिहार में राजनीतिक नेताओं को मिल रही इन धमकियों से साफ है कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रही है.

Share.
Exit mobile version