प्रमोद कुमार
गुमला: रांची-गुमला फोर लेन पर अब आपको सफर करना महंगा पड़ेगा. चूंकि इस रोड पर चलने के लिए लोगों को टोल टैक्स देना पड़ेगा. गुमला-रांची हाईवे पर दो जगहों पर टोल प्लाजा का निर्माण प्रगति पर है. इसके बाद टोल से गुजरने वाले वाहनों से टैक्स वसूला जाएगा. वहीं इसके लिए आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी. बता दें कि नगड़ी के प्रेम नगर और नागफेनी में टोल प्लाजा का निर्माण चल रहा है. जिसमें नगड़ी के टोल प्लाजा का काम लगभग पूरा हो गया है. जबकि नागफेनी में बन रहे टोल प्लाजा का काम प्रगति पर है.
एनएचएआई के अनुसार इन दोनों टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर की दूरी में रहने वाले लोगों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. इसके तहत 2023-24 में गैर व्यवसायिक वाहनों के लिए 330 रूपए मासिक शुल्क लिए जाएंगे. कार, जीप लाइट मोटर व्हीकल से 30 रूपए और उसी दिन वापसी पर 45 रूपए देने होंगे. एक माह में 50 बार सिंगल यात्रा करने पर 1040 रूपए लगेंगे. लाइट कामर्शियल व्हीकल, लाइट्स गुड्स व्हीकल और मिनी बस से सिंगल यात्रा पर 50 रूपए और उसी दिन वापसी पर 75 रूपए लगेंगे. साथ ही एक माह में 50 सिंगल यात्रा करने पर 1650 रूपए लगेंगे. बस, ट्रक से 105 रूपए और उसी दिन वापसी पर 160 रूपए तथा एक माह में 50 सिंगल यात्रा करने पर 3525 का पास बनाया जाएगा. थ्री एक्सल कमर्शियल व्हीकल से सिंगल जर्नी के लिए 115 रूपए और उसी दिन वापसी पर 175 रूपए देने होंगे. इसके अलावा एक महीने में 50 सिंगल जर्नी होने पर 3845 रूपए लिए जाएंगे.
रांची: रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में JSSC (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग) के एक कर्मी…
जामताड़ा: इंडिया गठबंधन की अप्रत्याशित जीत तथा चौथी बार हेमंत सोरेन के सीएम बनने की…
जामताड़ा : शुक्रवार को जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस…
पुरी: मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओडिशा यात्रा…
रांची: राजधानी में अपराध खत्म करने के लिए रांची पुलिस संगठित अपराध करने वाले गिरोह…
खूंटी: खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक यात्री बस…
This website uses cookies.