नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने इस महीने से जेनरल क्लास में यात्रा करने वालों के लिए नई व्यवस्था शुरू की है, जिससे अब उन्हें लटककर या धक्का मारकर यात्रा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. रेलवे ने जेनरल क्लास में सफर करने वाली सुविधाओं में सुधार के लिए कदम उठाए हैं, जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव होगा.
रेल मंत्रालय के अनुसार, इस दिशा में रेलवे ने नियमित ट्रेनों में जेनरल कोच की संख्या बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. नवंबर माह में करीब 370 नियमित ट्रेनों में एक हजार से अधिक जेनरल कोच जोड़े जाएंगे. इससे हर दिन लगभग एक लाख यात्रियों को फायदा होगा, क्योंकि जेनरल क्लास में सीट पाने की संभावना पहले से अधिक होगी.
नई फैक्ट्रियों में तेजी से चल रहा है कोच निर्माण
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि चेन्नई और रायबरेली की कोच फैक्ट्रियों में नए जेनरल कोच बनाए जा रहे हैं. अगले दो सालों में 10 हजार नए जेनरल कोच बनाए जाएंगे, जिससे रोजाना करीब आठ लाख अतिरिक्त यात्री यात्रा कर सकेंगे. ये सभी कोच पहले से अधिक आरामदायक एलएचबी डिज़ाइन वाले होंगे.
तीन महीने के भीतर 583 जेनरल कोच बनाए गए
जुलाई से अक्टूबर तक रेलवे ने 583 नए जेनरल कोच बनाए हैं, जिन्हें 229 नियमित ट्रेनों में जोड़ा गया है. इससे जेनरल क्लास में सफर करने वाले हजारों यात्रियों को बैठकर यात्रा करने का अवसर मिलेगा.
Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने BJP सांसदों से क्यों किया यह आग्रह, जानें क्या है पूरा मामला