जलपाईगुड़ी: मंगलवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के न्यू मैनागुड़ी रेलवे स्टेशन पर एक खाली मालवाहक ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना सुबह 6:20 बजे हुई, लेकिन इसमें किसी प्रकार का हताहत नहीं हुआ. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के कारण कई ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया है.
वरीय अधिकारी घटनास्थल पहुंचे
अलीपुरद्वार के डीआरएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं, जहां मरम्मत का कार्य जारी है. डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण विद्युत तारों और खंभों को भी नुकसान पहुंचा है. अधिकारियों ने बताया कि पटरी पर डिब्बों को चढ़ाने का काम शुरू हो गया है और न्यू मैनागुड़ी स्टेशन के रास्ते ट्रेनों की आवाजाही दोपहर से पहले सामान्य होने की संभावना है.
Also Read: झारखंड में परिवर्तन की लहर का असर, जेएमएम छोड़ भाजपा में आए चंपाई : शुभेंदु अधिकारी
क्या कहते हैं स्टेशन अधीक्षक
जलपाईगुड़ी स्टेशन के अधीक्षक मुकेश कुमार ने कहा, “6:24 बजे एक मालगाड़ी पटरी से उतरी, लेकिन किसी प्रकार की हताहत नहीं हुई. दो लाइनें बंद हैं और बहाली का काम जारी है.” उल्लेखनीय है कि पिछले महीने भी पश्चिम बंगाल में एक मालगाड़ी बेपटरी हुई थी, जिसमें पांच डिब्बे पटरी से उतर गए थे.
Also Read: हजारीबाग एसीबी की बड़ी कार्रवाई, आरटीओ कार्यालय का क्लर्क विकास कच्छप गिरफ्तार