विवेक शर्मा

रांची : राजधानी रांची में अब मेट्रो सिटी की तर्ज पर सिटी बसें चलाने की तैयारी है. शहर की सभी रूट्स पर 244 सिटी बसें दौड़ती नजर आएगी. ऐसे में लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रांची नगर निगम एप लॉन्च करने की तैयारी में है. जिससे लोग सिटी बसों का अलग-अलग रूट पर रनिंग स्टेटस देख सकेंगे. वहीं ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा भी मिलेगी. इससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने में लोगों का इंटरेस्ट बढ़ेगा. वहीं सड़कों पर गाड़ियों का लोड भी कम होगा.

क्यूआर कोड से बुक कर सकेंगे टिकट

रांची नगर निगम ऑनलाइन फेयर कलेक्शन सिस्टम के लिए एजेंसी की तलाश कर रहा है. ये एजेंसी एप तैयार करने के साथ ही ऑनलाइन फेयर कलेक्शन भी करेगा. इसके लिए बस स्टॉप से लेकर बसों में भी क्यूआर कोड लगाए जाएंगे. जिसे स्कैन कर लोग टिकट ले सकेंगे. वहीं चलती बस में इपॉश मशीन से भी टिकट की सुविधा मिलेगी. इससे हर दिन सफर करने वाले और कलेक्शन की डिटेल भी निगम के पास होगी.

ट्रेन की तर्ज पर बस में सफर

ट्रेनों की तर्ज पर कनेक्टिंग बस की सुविधा लोगों को मिलेगी. इससे लोग एक ही बार अपने डेस्टिनेशन तक का टिकट ले सकेंगे. इसके बाद बिना किसी झंझट के सफर कर सकेंगे. इस दौरान लोगों को रूट सेलेक्शन करने का ऑप्शन भी होगा. वहीं थोड़े अंतराल पर बसों के परिचालन होने से लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी.

मंथली पास की भी मिलेगी सुविधा

बसों में सफर करने के लिए मोबाइल टिकट की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा लोग मोबाइल पास भी ले सकेंगे. सफर के दौरान केवल पास बस कंडक्टर को दिखाना होगा. इससे लाइन लगकर टिकट कटवाने और हर दिन सफर के दौरान टिकट लेने की समस्या दूर हो जाएगी. ऑनलाइन मंथली पास के लिए लोग अपना रूट तय कर सकेंगे. इसके बाद किसी भी सिटी बस से सफर करने की छूट होगी.

इसे भी पढ़ें: बेलभरणी कर किया माता का आह्वान, शुरू हुई सप्तमी पूजा

Share.
Exit mobile version