रांची: सरकार ने देश में थर्ड जेंडर को मान्यता दे दी है. इसके बाद से उन्हें अधिकार देने के साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ भी दिलाया जा रहा है. वहीं झारखंड में सरकार ने उन्हें पेंशन देने की भी घोषणा कर दी है. अब रांची नगर निगम ने भी उनके लिए अच्छी पहल की है, जिससे कि नैचुरल कॉल आने पर उन्हें शर्मिंदगी नहीं उठानी पड़ेगी. जी हां, रांची नगर निगम ने ट्रांसजेंडर के लिए भी सेपरेट टॉयलेट बना दिया है. फिलहाल शहर में छह जगहों पर ऐसी व्यवस्था की गई है. वहीं आने वाले दिनों में हर जगह उनके लिए सेपरेट टॉयलेट देखने को मिलेंगे.
“One step toward an inclusive society, as we all should be treated with dignity and respect…”#CleanToiletCampaign#RamnikRanchi#RanchiMunicipalCorporation#Sulabh #Sauchalay #CleanToilet #SwachhBharat@SwachhBharatGov @SwachSurvekshan @PIB_India @prdjharkhand @MoHUA_India pic.twitter.com/W0w0Dd8wN2
— Municipal Commissioner RMC (@rmccommissioner) December 27, 2023
लंबे समय से हो रही थी मांग
शहर में नगर निगम ने मॉड्यूलर टॉयलेट का निर्माण कराया है. वहीं 200 से अधिक टॉयलेट का निर्माण और कराया जा रहा है. जिससे कि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो. इसके अलावा सभी टॉयलेट के लोकेशन की भी मैपिंग की जा रही है. जिससे कि लोगों को एक क्लिक पर जानकारी मिल सकेगी कि टॉयलेट कहां पर है. बता दें कि थर्ड जेंडर लंबे समय से सेपरेट टॉयलेट की मांग कर रहा था. चूंकि उन्हें पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही थी.
ये भी पढ़ें: बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ ने की बैठक