रांची : शहर की सफाई रांची नगर निगम के जिम्मे है. घरों से कचरा उठाने से लेकर स्वीपिंग, सैनिटेशन के अलावा भी कई काम नगर निगम करता है. अब रांची नगर निगम शहर की सड़कों पर झाड़ू लगाने के लिए एजेंसी ढूंढ रहा है. इसके लिए एजेंसी ने टेंडर निकाला है. ये एजेंसी राजधानी की संबंधित सड़कों पर झाड़ू लगाने का काम करेगी. बता दें कि रांची नगर निगम ने स्वीपिंग मशीनें खरीदी है. जिसके संचालन के लिए एजेंसी की तलाश की जा रही है.
पांच साल के लिए कांट्रैक्ट
नगर निगम के टेंडर के अनुसार एजेंसी से पांच साल के लिए कांट्रैक्ट किया जाएगा. वहीं एजेंसी के काम को देखते हुए इसे दो साल का एक्सटेंशन दिया जा सकता है. इस दौरान एजेंसी राजधानी की सड़कों पर मेकेनाइज्ड स्वीपिंग करेगी. वहीं मशीन के एनुअल मेंटेनेंट का जिम्मा भी एजेंसी का होगा. मशीन में इस्तेमाल की जाने वाली कंज्यूमेबल्स और मशीन के संचालन के लिए मैनपावर भी एजेंसी उपलब्ध कराएगी.
रात 10 बजे से होगी सफाई
कांट्रैक्ट के अनुसार एजेंसी को रात में ही काम करना होगा. रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक सड़कों की मेकेनाइज्ड स्वीपिंग करनी होगी. वहीं आपात स्थिति में एजेंसी दिन में भी झाड़ू लगाएगी. वहीं स्पेशल ओकेजन पर भी एजेंसी को टास्क दिया जा सकता है. इसके अलावा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि काम के दौरान किसी को नुकसान हो. अगर किसी को नुकसान होता है तो इसकी भरपाई एजेंसी करेगी.