Ranchi : अप्रैल का महिना शुरू हो चूका है, ऐसे में गर्मी भी अपना असर दिखाने लगी है. लोग लगातार बढ़ती गर्मी से बेहाल है. जिसके आगे पंखा और कूलर फीका पड़ गया है. ऐसे में AC यानी एयर कंडीशनर से लोगों को राहत मिल रही है, बढ़ती गर्मी के कारण पंखा और कूलर की गर्म हवा से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. और दिनभर की प्रचंड धूप की वजह से ठंडी हवा मिलना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है. सभी के पास इतने पैसे तो नहीं है कि वह एसी लगा सके, इसी लिए आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं जिससे आप कूलर से भी ऐसी वाली हवा का आनंद ले सकते हैं.
इस ट्रिक से कूलर से आयेगी ठंडी हवा
यदि आपको भी अपने कूलर से एसी वाली ठंडी हवा खानी है और गर्मी से राहत पानी है तो इसके लिए सबसे आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी और ना ही आपको एक्स्ट्रा पैसे लगाने हैं. कूलर जैसी ठंडी हवा के लिए आपको किचन में रखें नमक और फ्रिज में जमी हुई बर्फ लेनी है और दोनों को मिलाकर कूलर में रख देना है. इससे आपको काफी देर तक ठंडी हवा मिलती रहेगी, क्योंकि बर्फ के साथ नमक मिलाने से टेंपरेचर में गिरावट आती है. ज्यादा देर तक बर्फ पिघलती नहीं है. लेकिन इसके लिए आपको यह ज्यादा ध्यान रखना है कि बर्फ के साथ एक सीमा तक ही नमक को मिलाया जायें.
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो कूलर से ठंडी हवा पाने के लिए उसमें बर्फ मिला देते हैं, लेकिन इससे ठंडी हवा ज्यादा देर तक नहीं आती है और बर्फ पिघलकर पानी में बदलकर गर्म हो जाती हैं लेकिन यदि बर्फ के साथ नमक भी मिला दिया जाये तो इससे लंबे समय तक आप कूलर से ठंडी हवा ले सकतें हैं. इस ट्रिक को अपनाने से आपको लम्बे समय तक कूलर से ही AC जैसी ठंडक मिल सकेगी.
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 05 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल