रांची : टेंडर कमीशन घोटाला मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत की मांग पर शुक्रवार को पीएमएलए की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. जहां ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए अदालत से समय मांगा है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 27 जुलाई को होगी. पूर्व मंत्री आलमगीर आलम ने गुरुवार को याचिका दायर कर अदालत से जमानत की गुहार लगाई है. बता दें कि टेंडर कमीशन मामले में ईडी ने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को 15 मई को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले ईडी ने उन्हें समन जारी कर पूछताछ की थी. पूर्व मंत्री से ईडी कार्यालय में दो दिनों तक पूछताछ की गई थी. 4 जुलाई को ईडी ने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और जहांगीर आलम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. ईडी की चार्जशीट पर अदालत ने संज्ञान ले लिया है. मामले में अब तक पूर्व मंत्री समेत 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.