रांची : झारखंड में नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज है. उन्हें इसकी पढ़ाई करने के लिए अब दूसरे शहरों में जाना नहीं पड़ेगा. बल्कि अपने शहर में ही उन्हें नर्सिंग की पढ़ाई की सुविधा सरकार उपलब्ध करवा रही है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने झारखंड के कोडरमा व वेस्ट सिंहभूम जिले में दो बीएससी नर्सिंग कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इतना ही नहीं, इन कॉलेज के भवन व हॉस्टल निर्माण पर 49 करोड़ रुपए खर्च करने की स्वीकृति भी मिल गई है. वहीं, केंद्र सरकार की ओर से भी इसके लिए राशि मिलेगी.

निर्माण शुरू करने के लिए 10 करोड़ आवंटित

विभाग ने दोनों ही जिलों में कॉलेज-हॉस्टल भवन निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश देते हुए 10 करोड़ रुपए आवंटित कर दिए हैं, ताकि निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सके. दोनों कॉलेजों के लिए 24-24 करोड़ रुपए विभाग ने स्वीकृत किए हैं. एक कॉलेज के लिए 24,51,10,400 रुपए की स्वीकृति मिली है. दोनों भवनों के निर्माण के लिए फिलहाल 5-5 करोड़ का आवंटन विभाग ने कर दिया है. बता दें कि इन दोनों कॉलेजों का निर्माण केंद्र सरकार की योजना के तहत किया जा रहा है. इसके लिए ही राज्य सरकार ने अपने मद से राशि का आवंटन किया है. वहीं, केंद्र से भी राशि मिलने के बाद काम में तेजी आ जाएगी.

बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

नर्सिंग कॉलेज के खुल जाने से जहां स्टूडेंट्स को पढ़ाई का आप्शन मिलेगा. वहीं, हॉस्पिटलों में मरीजों की बेहतर ढंग से सेवा भी की जा सकेगी. चूंकि नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई के साथ उन्हें मरीजों की सेवा करने की भी ट्रेनिंग मिलेगी. इससे लोकल लेवल पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. वहीं, नर्सिंग की पढ़ाई के लिए अपने शहर से दूर नहीं जाना होगा. यह टेक्निकल डिग्री मरीजों के हित में बेहतर साबित होगी.

Share.
Exit mobile version