Joharlive Team

रांची। वराणसी में डीजल व पेट्रोल से चलने वाली नाव(जहाज) को सीएनजी से चलाने का काम अपने चरण में है I देशहित के काम के लिए गेल (इंडिया) लिमिटेड ने सीएनजी स्टेशनों के डिजाइन और अभियांत्रिकी एवं जेटी पर डिसपेंसिंग सुविधा का काम मेकॉन को सौंपा है I इस कार्य के हो जाने के उपरांत, वाराणसी नगर निगम के अंतर्गत आने वाली डीजल / पेट्रोल ईंधन से चलने वाली नावें सीएनजी ईंधन से चलने लगेंगी एवं इसका सीधा अनुकूल असर पर्यावरण पर पड़ेगा I इसके तहत 5 नावों के साथ परिक्षण भी शुरू कर दिया गया है। मेकॉन परिवार इस प्रतिष्ठित परियोजना के साथ जुड़ कर गौरवान्वित महसूस कर रहा है I नौकाओं के रूपांतरण को मेकॉन ने अपनी सीएसआर गतिविधि के हिस्से के रूप में लिया है । यह प्रयास, भारत में अपनी तरह का पहला है। शनिवार को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री माननीय धर्मेंद्र प्रधान ने इस परियोजना की समीक्षा ली।

Share.
Exit mobile version