Ranchi : राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर वाहन पार्किंग और आवागमन में बढ़ती परेशानियों को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने फिर से पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया है. यह बदलाव 10 फरवरी से लागू किया जायेगा. प्रबंधन के अनुसार वर्तमान में 10 मिनट की नि:शुल्क पार्किंग दी जाती है, जिसका समय घटाकर नौ मिनट कर दिया गया है. वहीं वर्तमान में जहां से वाहनों को प्रवेश करने दिया जाता है, वहां से निकासी की और जहां से निकासी की व्यवस्था है, वहां से प्रवेश की व्यवस्था होगी. बता दें कि यह व्यवस्था करीब एक वर्ष पूर्व तक थी.
नो पार्किंग में गाड़ी छोड़ने पर होगी कार्रवाई
अब नो पार्किंग में वाहन समय से अधिक देर तक खड़ा करने पर 500 रुपये जुर्माना के साथ अतिरिक्त शुल्क देना होगा. टर्मिनल बिल्डिंग के सामने पार्किंग वर्जित रहेगी. केवल पिकअप और ड्रॉप की ही अनुमति होगी. अगर कोई अपने वाहन को पार्किंग निषेध क्षेत्र में छोड़ कर जायेंगे, तो उक्त वाहन को टोचन कर हटाया जायेगा. जिसका शुल्क भी वाहन मालिक से लिया जायेगा.
10 फरवरी से लागू पार्किंग शुल्क
निजी वाहन : 09 मिनट तक नि:शुल्क
निजी वाहन : 09:01 मिनट से 30 मिनट तक 30 रुपये, 30 से 120 मिनट तक 40 रुपये.
वाणिज्यिक वाहन : 09:01 मिनट से अधिक होने पर 116 रुपये.
प्रीमियम पार्किंग : 30 मिनट तक 75 रुपये. 30 से 120 मिनट तक 80 रुपये, दो घंटे से सात घंटे तक 80 रुपये व हर घंटे 10 रुपये अतिरिक्त और 24 घंटे तक 240 रुपये निर्धारित किया गया है.
कोच-बस-ट्रक के लिए : 30 मिनट तक के लिए पार्किंग चार्ज 170 रुपये, 30 से 120 मिनट तक 250 रुपये.
टेंपो-एसयूबी-मिनी बस : 30 मिनट तक के लिए पार्किंग चार्ज 60 रुपये, 30 से 120 मिनट तक 80 रुपये.
वाणिज्यिक कार : 30 मिनट तक के लिए पार्किंग चार्ज 93 रुपये, 30 से 120 मिनट तक 143 रुपये.
दोपहिया : 30 मिनट तक के लिए पार्किंग चार्ज 10 रुपये, 30 से 120 मिनट तक 15 रुपये.
इस संबंध में एयरपोर्ट निदेशक आर मौर्या ने कहा कि पार्किंग से जुड़ी लगातार शिकायत आने के कारण 10 फरवरी से बदलाव किया जा रहा है. जहां से वर्तमान में वाहनों का प्रवेश होता है, वहां से निकासी और जहां से निकासी हो रही है, वहां से प्रवेश दिया जायेगा.
Also Read : हाइवा ओनर्स के खिलाफ गोलबंद हुआ एसोसिएशन, करेगा चक्का जाम आंदोलन
Also Read : संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने फूंका PM का पुतला
Also Read : 38वें राष्ट्रीय खेल अपना जलवा दिखायेगा DAV का सोमनाथ दत्ता
Also Read : डेली सुबह आंवला के पत्ते खाने के हैं कई फायदे, जानकार हैरान हो जाएंगे आप
Also Read : मदईत परंपरा से बनई नदी पर ग्रामीणों ने बनाया 100 मीटर लंबा बोरीबांध
Also Read : झारखंड और बंगाल कई मामलों में एक जैसी गतिविधियों के साथ बढ़ रहे आगे : CM हेमंत सोरेन
Also Read : बाबूलाल बोले सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना कर अनुराग गुप्ता को बनाया गया DGP