धनबाद/रांची। धनबाद में अपराधियों के निशाने पर अब पत्रकार है। बीते देर रात बलियापुर में अज्ञात अपराधियों ने पत्रकार प्रवीण कुमार महतो को गोली मार दी। गंभीर रूप से जख्मी प्रवीण को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बलियापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया। यहां एसएनएमएमसीएच में चिकित्सकों ने इलाज किया लेकिन लगातार गिर रहे आक्सीजन लेवल को देखते उसे बेहतर इलाज के लिए डाक्टरों ने रांची रिम्स रेफर कर दिया। डाक्टरों के अनुसार गोली उसके कमर बाएं हिस्से से गुजरते हुए रीढ़ की हड्डी में जा फंसी है।
घटना की जानकारी मिलते ही बलियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। बरियारपुर थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले की गिरफ्तारी होगी। इधर, घटना को लेकर धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने कहा हमले की घटना की छानबीन की जा रही है। हमलावर जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा बलियापुर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।