Johar live desk: टेलीकॉम कंपनियों ने अपने ग्राहकों के लिए नए प्लान लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। जियो और एयरटेल ने हाल ही में वॉइस ओनली प्लान लॉन्च किए हैं, जिनमें ग्राहकों को 365 दिनों तक की वैलिडिटी मिलती है।
जियो के प्लान
जियो ने 458 और 1958 रुपये वाले दो वॉइस ओनली प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। जियो के इन प्लान्स में ग्राहकों को कोई भी डेटा ऑफर नहीं किया जा रहा है, जो कि खास तौर पर 2G फीचर फोन यूजर्स के लिए फायदेमंद हो सकता है।
एयरटेल के प्लान
एयरटेल ने भी वॉइस ओनली प्लान लॉन्च किए हैं। एयरटेल के 499 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग और 900 फ्री SMS का लाभ मिलता है। एयरटेल के इस प्लान में ग्राहकों को कोई भी डेटा ऑफर नहीं किया जा रहा है, जो कि खास तौर पर 2G फीचर फोन यूजर्स के लिए फायदेमंद हो सकता है
एयरटेल के 1959 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग और 3600 फ्री SMS का लाभ मिलता है। एयरटेल के इस प्लान में ग्राहकों को कोई भी डेटा ऑफर नहीं किया जा रहा है, जो कि खास तौर पर 2G फीचर फोन यूजर्स के लिए फायदेमंद हो सकता है।
इन प्लान्स का फायदा खास तौर पर 2G फीचर फोन यूजर्स को मिलेगा, जो केवल कॉलिंग करते हैं और डेटा का इस्तेमाल नहीं करते हैं। ये प्लान्स उन ग्राहकों के लिए भी फायदेमंद हो सकते हैं जो केवल कॉलिंग के लिए अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं।
एयरटेल ने अपने दो पुराने प्लान्स को बंद कर दिया है। एयरटेल के 509 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 6GB डेटा ऑफर किया जाता था। यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था। वहीं, 1,999 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 24GB डेटा ऑफर किया जाता था। यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था।
इन नए प्लान्स के साथ, जियो और एयरटेल अपने ग्राहकों को अधिक विकल्प प्रदान कर रहे हैं और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।