Joharlive Desk

नई दिल्ली। अगर आप अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको अपना आधार कार्ड लेकर आधार केंद्र जाना है और बिना किसी डॉक्यूमेंट के आपका मोबाइल नंबर आधार में अपडेट में हो जाएगा।

यूआईडीएआई ने अपने एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी। यूआईडीएआई ने कहा कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आपको किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है। अपने निकट के आधार केंद्र में जाएं और आधार कार्ड साथ लेकर जाएं, इतना करने से ही आपका मोबाइल नंबर कार्ड में अपडेट हो जाएगा।

आधार कार्ड एक पहचान पत्र के तौर पर काम करता है, ये 12 नंबर का होता है। इसे यूआईडीएआई की ओर से जारी किया जाता है। आधार कार्ड होने से आप सरकारी सब्सिडी का फायदा उठा सकते हैं। आधार कार्ड की ऑनलाइन सेवा और इन लाभों को लेने के लिए कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराना जरूरी है। 

अगर आप ऑनलाइन तरीके से अपने आधार कार्ड में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मोबाइल से आधार कार्ड को लिंक करना जरूरी होगा। यही नहीं मोबाइल नंबर के अलावा अब आधार कार्डधारक अपनी ई-मेल आईडी, फोटोग्राफ, बायोमीट्रिक भी बिना किसी कागज के पूरा करा सकते हैं। 

आधार केंद्र में कौन-कौन सी सेवा उपलब्ध हैं?
नया आधार नामांकन
नाम अपडेट 
पता अपडेट 
मोबाइल नंबर अपडेट 
ई-मेल आईडी अपडेट
जन्मदिन की तारीख अपडेट
लिंग अपडेट
बायोमीट्रिक की सुविधा

Share.
Exit mobile version