पटना : लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. उन्हें दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट का समन भेजा गया है, जिसमें उन्हें 7 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया गया है. उनके अलावा लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी, अखिलेश्वर सिंह, हजारी प्रसाद राय, संजय राय, धर्मेंद्र सिंह, किरण देवी को भी कोर्ट का समन गया है.
क्या है मामला
यह मामला लैंड फॉर जॉब से जुड़ा है, जो 2004 से 2009 के बीच उस समय का है जब लालू प्रसाद केंद्रीय रेल मंत्री थे. आरोप है कि उन्होंने रेलवे में नौकरी देने के बदले अपने परिवार को जमीन हस्तांतरित की. सीबीआई का दावा है कि इस दौरान की गई भर्तियां भारतीय रेलवे के मानकों के विपरीत थीं, और जांच में यह भी सामने आया कि लालू परिवार के सदस्यों के नाम पर कई शहरों में महंगी जमीनें दर्ज की गई हैं.
ईडी की चार्जशीट के आधार पर समन
सीबीआई ने इस मामले में पिछले साल 18 मई को केस दर्ज किया था, और ईडी ने भी संबंधित मामले में अपनी जांच शुरू की है. अब कोर्ट की ओर से भेजे गए समन ईडी की चार्जशीट के आधार पर जारी किए गए हैं.
Also Read: लैंड फॉर जॉब मामला : लालू यादव के करीबी को मिली जमानत, हाईकोर्ट ने ईडी की कार्रवाई पर उठाए सवाल