धनबाद : JBKSS सुप्रीमो जयराम महतो अब कोयलांचल धनबाद में असंगठित मजदूरों के भी आवाज उठाएंगे. यह बातें जयराम महतो ने धनबाद के गोविंदपुर में एक हार्डकोक प्लांट के दिवंगत मुंशी बापी मंडल के आश्रितों को वार्ता कर मुआवजा दिलाने के बाद कही. उन्होंने कहा कि धनबाद कोयलांचल में जितने भी इंडस्ट्री हैं सभी जगह पर मजदूरों को ना तो न्यूनतम मजदूरी का भुगतान होता है और ना ही सरकार के अनुसार तय समय सीमा के अनुसार उनसे काम लिया जाता है. इतना ही नहीं PF और ESI का लाभ भी उन्हें सही तरीके से नहीं दिया जाता है . ऐसे में मजदूरों के हित में उनका यह आंदोलन आने वाले वक्त में जोरदार तरीके से लड़ा जाएगा. जो भी कॉरपोरेट घराने अथवा उद्योगपति मजदूर हित की अनदेखी करेंगे उनका ईट से ईट बजा दिया जाएगा.
इससे पूर्व बता दें कि रविवार को प्रदीप हार्डकोक के मुंशी बापी मंडल ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे रिम्स में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई . इसके बाद जेबीकेएसएस के बैनर तले सुबह 6:00 से ही प्लांट के गेट के सामने शव को रखकर आंदोलन किया जा रहा था, प्रबंधन की तरफ से मुआवजा देने में आनाकानी की जा रही थी लेकिन जैसे ही जयराम महतो पहुंचे वार्ता सफल रही और मृतक के आश्रित को 775000 का मुआवजा भुगतान करने पर सहमति बनी. धरना स्थल पर झामुम नेता धरणीधर मंडल भी लगातार सक्रिय रहे मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने में उनकी भी अहम भूमिका रही.
इसे भी पढ़ें: स्थानांतरण के लिये शिक्षकों को अभी करना होगा इंतजार, जिला स्थापना समिति की अभी नहीं होगी बैठक