मुंबई: अब मुंबई से नासिक या शिरडी के बीच की दूरी कम समय में ही पूरी की जा सकेगी. दरअसल, समृद्धि महामार्ग का निर्माण कार्य इंगतपुरी तक पूरा हो चुका है. सोमवार से समृद्धि महामार्ग के तीसरे फेज को वाहनों के लिए खोल दिया गया. इससे आम नागरिकों के साथ ही वाहनचालकों की राह आसान हो गई है. तीसरे फेज के खुल जाने बाद समृद्धि महामार्ग इंगतपुरी तक पहुंच गया है. महामार्ग के जरिए इंगतपुरी से शिरडी तक केवल डेढ़ से दो घंटे में ही पहुंचा जा सकेगा. पहले शिरडी जाने के लिए लोग दूसरे मार्ग का उपयोग करते थे. इंगतपुरी से शिरडी तक पहुंचने में वाहनों को ढाई से तीन घंटे का समय लगता है. वहीं, मुंबई से शिरडी पहुंचने में करीब 7 से 8 घंटे का समय लगता था. समृद्धि महामार्ग का निर्माण कार्य विभिन्न चरणों में पूरा होता हुआ मुंबई के करीब पहुंच गया है. इससे यह सफर करीब 5 घंटे में पूरा हो सकेगा.

समृद्धि महामार्ग के तीसरे फेज के तहत सोमवार को भरवीर से इंगतपुरी के बीच 25 किमी. मार्ग को वाहनों के लिए खोल दिया गया है. मुंबई से नागपुर की दूरी कम करने के लिए 701 किमी लंबे हाइवे का निर्माण किया जा रहा है. इसमें से अब तक 625 किमी मार्ग को वाहनों के लिए खोल दिया गया है. इस वर्ष के अंत तक इस मार्ग को वाहनों के लिए पूरी तरह से खोल दिया जाएगा.

महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम पीएम मोदी से फरवरी में ही थर्ड फेज का उद्घटान करवाना चाहती थी, लेकिन पीएम का समय नहीं पाया, जिसके बाद राज्य सरकार ने तीसरे फेज के तहत तैयार 25 किमी मार्ग को खोलने का फैसला लिया. इस रोड के खुलने से समृद्धि महामार्ग के जरिए पुराने हाइवे की दूरी केवल 200 मीटर ही रह गई है. इगतपुरी में पुराने हाइवे से यात्री आसानी से समृद्धि महामार्ग तक पहुंच सकेंगे.

मुंबई से नागपुर के बीच 701 किलोमीटर लंबा हाइवे बन रहा है. 11 दिसंबर 2022 को नागपुर से शिरडी के बीच 520 किमी हाइवे खोला गया था. दूसरे फेज में शिरडी से भरवीर के बीच रास्ता खोला गया था. यह दूरी 80 किमी की है. अब यह तीसरा फेज है, जिसके तहत भरवीर से इगतपुरी के बीच का 25 किमी मार्ग खोला गया है. यह पूरा महामार्ग 2024 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है.

Share.
Exit mobile version