नई दिल्ली : एशिया कप का खिताब जीतने के बाद अब भारतीय टीम को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है. वहीं, इस सीरीज के बाद अपने ही घर में भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी खेलना है.
एशिया कप में शानदार जीत से हौसले बुलंद
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 का खिताब बेहद शानदार अंदाज में जीता. उसने श्रीलंका को 50 रनों पर समेट दिया. इसके बाद 10 विकेट से फाइनल और खिताब अपने नाम कर लिया. अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. भारत ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के बाद अपने ही घर में भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलना है. वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम पहले ही घोषित कर दी है. वहीं, अब बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
इन्हें मिला आराम
बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, स्पिनर कुलदीप यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आराम दिया है. उनकी जगह केएल राहुल को कमान सौंपी गई है. जबकि जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है. साथ ही भारतीय टीम में अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है.
ये संभालेंगे टीम की कमान
केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.