रांची : अब झारखंड में नये सेशन से बीएड कोर्स चार साल का होगा. NCTE (नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन) के तरफ से जारी नोटिफेकशन में कहा गया है कि सत्र 2024-25 से दो वर्षीय बीएड कोर्स की मंजूरी नहीं दी जायेगी. ऐसा नयी शिक्षा नीति लागू होने के कारण किया गया है. वहीं, चार वर्षीय बीएड कोर्स में बीए-बीएड, बीएससी-बीएड तथा बीकॉम- बीएड का नाम भी बदल दिया गया है. अब इसका नाम इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आइटीइपी) रखा गया है.
चार वर्षीय कोर्स चलाने के लिए एनसीटीइ नया प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार कर रहा है, जो प्रक्रियाधीन है. जो भी संस्थान/कॉलेज/विवि चार वर्षीय बीएड कोर्स चलाने की इच्छा रखते हैं, वे एनसीटीइ द्वारा ऑनलाइन पोर्टल खोलने के बाद अगले शैक्षणिक सत्र के लिए नये सिरे से आवेदन कर सकते हैं. इस कोर्स में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण विद्यार्थी नामांकन ले सकेंगे.
बताते चलें कि झारखंड में कुल 136 अंगीभूत, और प्राइवेट कॉलेज में बीएड की पढ़ाई होती है. जहां दो वर्षीय बीएड कोर्स चल रहे हैं. यहां झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा नामांकन लिया जाता है. झारखंड में केंद्रीय विवि में चार वर्षीय बीएड कोर्स चल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री पर बरसे बाबूलाल मरांडी, कहा- घोटालों का गला घोंटने में माहिर है हेमंत सरकार