इलाज में एक रूपये भी नहीं होंगे खर्च, 5 लाख रूपये तक का हो रहा मुफ्त स्वास्थ्य बीमा

पलामू जिले में 12,920 सदस्य हो चुके हैं लाभान्वित, 70,353 का बना है गोल्डन कार्ड

JoharLive Desk

पलामू : आयुष्मान भारत योजना आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए वरदान साबित हो रही है। पलामू जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत 18,12,253 सदस्य को लाभ दिया जायेगा। अबतक पलामू जिले में 70,353 लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया गया है, जबकि 12,920 सदस्य इस योजना का लाभ ले चुके हैं। साथ ही 1,29,888 से अधिक का गोल्डन कार्ड अनुमोदित है। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। इस योजना के तहत देश भर में गरीबों का 5 लाख रूपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कराया गया है। बीमा का लाभ परिवार के किसी एक सदस्य या सभी सदस्यों द्वारा एक बीमा अवधि में लिया जा सकता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि कोई गरीब परिवार पैसे के अभाव में इलाज से वंचित नहीं रहे। इस योजना को लागू होने से गरीब परिवारों को इलाज में एक रूपये भी खर्च नहीं करनी पड़ेगी।
आयुष्मान भारत के तहत किसी भी रजिस्टर्ड हाॅस्पिटल से लाभ प्राप्त किया जा सकता है। पलामू जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल 11 सरकारी एवं 41 गैर सरकारी अस्पताल सूचीबद्ध हैं। मरीज इन सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना इलाज करवाकर आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकते हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए लाभुक परिवार को किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना पड़ता है। इस योजना में किसी भी कागजी कार्रवाई में एक भी रूपये खर्च नहीं करने पड़ते हैं। यह योजना पूरी तरह से निःशुल्क है। इसमें जांच और दवाईयां निःशुल्क मिलती है। परिवार के जिन सदस्यों का नाम राशन कार्ड में नहीं हैं, वे राशन कार्ड में नाम दर्ज कराकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। पहले से हुई बीमारियों का भी इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत किया जायेगा। आयुष्मान भारत योजना अवधि में जन्म लिए नवजात शिशु स्वतः इस योजना से जुड़ जायेंगे।

आधार कार्ड नहीं है तो भी बनेगा कार्ड

राशन कार्ड नंबर या आधार नंबर के माध्यम से सूचीबद्ध अस्पतालों में लाभुकों का सत्यापन किया जायेगा। आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि सरकार द्वारा जारी कोई भी पहचान पत्र मान्य होगा। इन कागजात के आधार पर लाभुक को तत्काल गोल्डन कार्ड बनाया जायेगा।

टाॅल फ्री नंबर से प्राप्त कर सकते हैं जानकारी

आयुष्मान भारत योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी टाॅल फ्री नंबर 14555 पर प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही इस टाॅल फ्री नंबर पर या जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति के पास दर्ज कराई जा सकती है।

वरदान साबित हो रही आयुष्मान भारत योजना

आयुष्मान भारत योजना आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। विशेषकर उन व्यक्तियों लिए काफी उपयोगी हुआ है, जिन्हें इलाज के बाद नई जिंदगी मिली है। आयुष्मान भारत योजना से पलामू जिले में जुड़वा बच्चे को नई जिंदगी मिली है, जो अपने आप में एक मिशाल है।
20 जुलाई 2019 को लेस्लीगंज प्रखंड के मुदरिया गांव निवासी सोनू राम की पत्नी ने पांकी रोड स्थित डाॅ0 अवध किशोर उपाध्याय मेमोरियल हाॅस्पिटल में नाॅर्मल डिलीवरी से जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। इतना नहीं पंडवा प्रखंड के लामीपतरा छेछवरी गांव निवासी अंकिता देवी के अलावा कबुतरी देवी, श्रद्धा देवी सहित अन्य लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज हुआ है।

गोल्डन कार्ड बनवाने में नहीं करें देर: उपायुक्त

उपायुक्त डाॅ0 शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा कराया जा रहा है। इसके लिए अभियान के तहत गोल्डन कार्ड बनवाये जा रहे हैं। 23 सितंबर 2019 तक निःशुल्क गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे हैं। गोल्डन कार्ड के आधार पर आयुष्मान भारत योजना के तहत रजिस्टर्ड सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क इलाज संभव हो सकेगा। विशेषकर उन परिवार या सदस्यों के लिए यह योजना वरदान साबित हो रहा, जो आर्थिक रूप से कमजोरी के कारण ठीक से इलाज नहीं करा पाते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्र की कोई सीमा सीमा नहीं है। परिवार के सभी सदस्यों को इस योजना का लाभ दिया जाना है। आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी रजिस्टर्ड अस्पताल के अलावा प्रज्ञा केंद्र से भी गोल्डन कार्ड बनवाया जा सकता है। यह सुविधा निःशुल्क प्रदान की जा रही है

इन सरकारी अस्पताल में भी आयुष्मान के तहत मिल रही सुविधाएं

  • सदर अस्पताल, मेदिनीनगर
  • अनुमंडलीय अस्पताल, छतरपुर
  • सरकारी अस्पताल, चैनपुर
  • सीएचसी, हुसैनाबाद
  • सीएचसी, तरहसी
  • सीएचसी विश्रामपुर
  • सीएचसी चैनपुर
  • सीएचसी हरिहरगंज
  • सीएचसी लेस्लीगंज
  • सीएचसी मनातू
  • सीएचसी पांकी
  • सीएचसी पाटन
Share.
Exit mobile version