नई दिल्ली/ रांचीः नई ससंद में अब कर्मचारी भी नए लुक में दिखेंगे. कर्मचारी अब नए ड्रेस में नजर आएंगे. यह ड्रेस निफ्ट की ओर से तैयार किया गया है। सचिवालय के कर्मचारियों के लिए बंद गला सूट हटाकर मेजेंटा कलर की नेहरू जैकेट दी गई है. यही ड्रेस स्पीकर के सामने बैठने वाले स्टाफ भी पहनेंगे जो सदन की कार्यवाही की नोटिंग करते हैं.
मार्शलों का भी ड्रेस बदला
दोनों सदनों के मार्शलों की भी ड्रेस भी बदल दिया गया है. मार्शल के शर्ट गहरे गुलाबी रंग के होंगे, जिन पर कमल के फूल बने होंगे और वे खाकी रंग की पैंट पहनेंगे. इसी कमल के फूल की आकृति को लेकर विपक्ष के कई नेताओं ने आपत्ति जताई है. नई संसद में सबकुछ नया करने के लिए कर्मचारियों की नई ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
संसद के कमर्चारियों का ड्रेस मिलिट्री स्टाइल का
संसद के कर्मचारियों की ड्रेस बदलकर मिलिट्री स्टाइल में किया गया है. साथ ही उन्हें कमांडो ट्रेनिंग भी दिन जा रही. इसके अलावा उनके व्यवहार और आचार को लेकर भी ट्रेनिंग दी जा रही है. अब कर्मचारी सफारी की जगह सूट बूट में नजर आएंगे.
मधुरता के साथ अनुशासन भी
कर्मचारियों को नई संसद से पूरी तरह अवगत होने के लिए भी कहा गया है. उन्हें अपने व्यवहार में भी मधुरता के साथ अनुशासन को जगह देने के संकेत दिए गए हैं. सूत्रों की माने तो पुराने संसद भवन से नए संसद भवन में 19 सितंबर को विधिवत पूजा के साथ होगा प्रवेश किया जाएगा. बुलाए गए विशेष सत्र 18 सितंबर को पहले दिन पुराने संसद भवन में ही कार्यवाही चलेगी. इस दिन पुराने संसद भवन के निर्माण से लेकर अब तक की यादों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. जिसमें सभी पार्टियों के नेताओं को समय भी दिया जायेगा. नए संसद भवन में मार्शल मणिपुरी टोपी पहने नजर आएंगे.