Joharlive Team
- हर चौक चौराहों पर तैनात रहेंगे सीआरपीएफ के जवान
रांची। लॉक डाउन का राजधानी में सख्ती से पालन नही होने पर अब सीआरपीएफ को उतारा गया है। सड़कों पर सीआरपीएफ के जवान अब सुरक्षा की कमान संभालेंगे। रांची के अलग-अलग चौक चौराहों पर इन जवानों को लगाया जा रहा है। दो कंपनी सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया जा रहा है। उक्त जानकारी डीजीपी एमवी राव ने पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने कहा है कि कानून तोड़ने वाले और सोशल मीडिया के दुरुपयोग तथा अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। सोमवार को झारखंड मंत्रालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसलिए यह बार-बार अपील की जा रही है कि हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, बार-बार अपने हाथों को धोये, या सैनिटाइजर का उपयोग करें।
यदि किसी को लगता है कि वे संक्रमित व्यक्ति के साथ बैठे हैं और उन्हें यह जानकारी मिलती है कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गया है, तो खुद सूचना दें, उसकी जांच होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज को घृणा से देखने की जरूरत नहीं है, यह वायरस है, कोई भी किसी तरीके से संक्रमित हो जाता है, इसलिए सामाजिक दूरी का पालन करें और पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें, घबराने की जरूरत नहीं है। सभी से अपील की है कि वे अपने परिवार और खुद के स्वास्थ्य के लिए आगे बढ़कर सहयोग करें।
- कानून तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
डीजीपी ने कहा कि कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया के दुरुपयोग अथवा अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है। ऐसे लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कानून का उल्लंघन करने वाला कोई भी व्यक्ति बच नहीं सकता है।
- हॉटस्पॉट के अलावा अन्य जगहों पर होगी जवानों की तैनाती
एसएसपी अनीस गुप्ता इन जवानों को हॉटस्पॉट के अलावा अन्य जगहों पर लगायेंगे। ताकि, सख्ती से नियम का पालन हो सकें। बिना कारण सड़कों पर घूमने वाले अब बच नही पायेंगे। इनसे अब सख्ती से पेश आने का समय आ गया है। ताकि, कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकें।