Weather Forecast : राजधानी रांची समेत राज्य के विभिन्न इलाकों में लोगों को अब ठंड सताएगी. पिछले तीन दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य में मौसम खराब था, साथ ही बेमौसम बारिश ने भी ठंड को और बढ़ा दी थी. अब मौसम साफ होने के बाद न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है, जिससे ठंड अधिक महसूस होगी. झारखंड में मौसम विभाग ने बुधवार से मौसम साफ होने और ठंड के बढ़ने की संभावना जताई है.
क्या कहता है मौसम विभाग
मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के मुताबिक, बुधवार से मौसम साफ हो जाएगा और अगले कुछ दिनों तक ठंड में इजाफा हो सकता है. उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बर्फबारी का असर भी झारखंड में देखने को मिलेगा. वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि इस प्रकार के मौसम में खासकर जो लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, उन्हें ठंड से बचने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए.
सुबह-शाम रहेगा कोहरे का साया
मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में कोहरे की संभावना जताई जा रही है. इन क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. पहाड़ी इलाकों में विशेष रूप से सड़क पर चलने में मुश्किल हो सकती है, इसलिए वाहनों के चालकों को सतर्क रहने की जरूरत है.