रांची: गुरुवार को दिन भर सरकार गठन को लेकर कवायद चलती रही. फिर देर रात करीब 11 बजे राज्यपाल ने चंपई सोरेन को राजभवन बुलाया और सरकार बनाने का निमंत्रण पत्र सौंपा. उन्होंने ने कहा कि वह सरकार बनाने के चंपई के दावे को स्वीकार कर रहे हैं. चंपई शुक्रवार या शनिवार को वे शपथ ले सकते हैं. इस पर चंपई ने कहा कि वह शुक्रवार को ही शपथ लेंगे. राजभवन को सूचित कर दिया गया है कि शपथ ग्रहण सुबह 11 बजे होगा. उनके साथ आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता शपथ लेंगे. चंपई सोरेन के साथ आलमगीर आलम भी राजभवन गये थे. राज्यपाल ने चंपई को 10 दिनों के अंदर बहुमत साबित करने को कहा है. इसके साथ ही हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद राज्य में पैदा हुई संवैधानिक संकट की स्थिति भी खत्म हो गयी और तमाम अटकलों पर विराम लग गया.
इससे पहले गुरुवार को इंडिया गठबंधन के विधायक दिन भर सर्किट हाउस में ही जमे रहे. सभी 43 विधायकों को यहां रोक कर रखा गया था. राज्यपाल से दिन भर मुलाकात की कोशिश होती रही. आखिर में शाम 5:30 बजे राजभवन से गठबंधन के चंपई सोरेन सहित पांच लोगों को मुलाकात के लिए समय दिया गया. इसमें राज्यपाल ने कहा था कि वह अभी कानूनी सलाह ले रहे हैं. 24 घंटे के अंदर वह निर्णय लेंगे.
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने हाल ही में अपने लंबे रिश्ते…
पटना: बिहार विधानसभा में वक्फ संशोधन बिल को लेकर आज जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा के…
This website uses cookies.