रांची: झारखंड रियल इस्टेट रेगुलेटरी आथोरिटी (झारेरा) का गठन लोगों को बिल्डरों की ठगी से बचाने के लिए किया गया. इसका फायदा लोगों को मिल भी रहा है. लेकिन अब बिल्डर रेरा को ठगने से भी बाज नहीं आ रहे. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रेरा को प्रोजेक्ट की क्वार्टर रिपोर्ट नहीं दे रहे है. नोटिस के बाद इसका जवाब भी नहीं दे रहे है. ऐसे में रेरा ने कार्रवाई करते हुए बिल्डरों पर 12.50 लाख रुपए का फाइन लगाया है. वहीं जल्द से जल्द जमा करने को कहा गया है.
हर तीन महीने में देनी है रिपोर्ट
रेरा की गाइडलाइन के अनुसार राज्य में चल रहे सभी प्रोजेक्ट की क्वार्टर रिपोर्ट हर तीन महीने पर देनी है. जिससे कि प्रोजेक्ट में देर होने की स्थिति में ग्राहकों को नुकसान न हो. वहीं ज्यादा लेट होने पर ग्राहकों को मुआवजा भी दिलाने का काम रेरा कर रहा है. ताकि किसी भी स्थिति में बिल्डर ग्राहकों को न ठग सके.
इन बिल्डरों पर हुई कार्रवाई
- एलीट हाइट्स, रोड नंबर 15, सहारा सिटी रोड, मानगो, जमशेदपुर
- सिल्वर आर्क, विनायक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, घाघरा, नामकुम
- जेरोम इंक्लेव, मैजिस्ट्रेट कालोनी, कडरू, अरगोड़ा पीएस, डोरंडा, रांची
- कैलाश नंदरानी बगिया, साधना पुरी, शिरडी साईं हॉस्पिटल, बरियातू, रांची
- आकांक्षा एलीगेंस, 92, आकांक्षा एलीगेंस, एसपी कालोनी, अरगोड़ा, रांची
- धनेश्वरी रेजिडेंसी, हवाईनगर, हिनू, थाना नंबर 225, अरगोड़ा अंचल, रांची
- कोकिला लेक रेजीडेंसी, सरोवर नगर, देवी मंडप रोड, रातू, रांची
- ओंकार शिला पैलेस, कृष्णा नगर, रोड नेंबर 1, एबी रोड, कोकर, रांची
- संतोष प्रभा हेरीटेज, कांके, वार्ड-2, कांके, रांची
- शिवाय आर्केड, नियर सिदो कान्हू पार्क, हातमा, रांची
- अरथाह इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, टुंगरी, वार्ड-19, वेस्ट सिंहभूम
- रायसन इंक्लेव, सत्तार कालोनी, बरियातू, रांची
- गोमती रेजीडेंसी, नियर टेंडर हार्ट स्कूल, तुपुदाना, हटिया, रांची
- मीरा इंक्लेव, पुंदाग, रांची
- श्री गोस्वामी इंक्लेव, नियर रांची जिमखाना क्लब, हनुमान नगर, बूटी मोड़ रोड. रांची
- विश्वनाथ भवन, पंजाबी मोहल्ला. बरमसिया, गिरिडीह