रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने भाजपा पर जोरदार हमला किया है. कहा कि बीजेपी अब ढलान के रास्ते पर है.  भाजपा अपने आप को पराजित शक्ति मानकर एक के बाद एक हताशा भारी कार्रवाई कर रहा है. श्री भट्टाचार्या बुधवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्यपाल को पत्र लिखा. पत्र में कहा कि राज्य में सिस्टम कॉलेप्स कर गया है. उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया है कि धारा 356 के तहत राज्य सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगा दें. श्री भट्टाचार्या ने कहा कि बाबूलाल उम्र में बड़े हैं. उन्हें जानकारी भी ज्यादा होगी. चले थे संकल्प लेकर बीच में उन्हें ज्ञान आ गया उनके साथ कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि मीडिया में जगह पाने के लिए यह सब काम कर रहे हैं. श्री मरांडी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ठीक नहीं हैं. एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री के साथ राज्य में लॉ एंड आर्डर के साथ बूढ़ा पहाड़ पर चर्चा कर रहे थे. यूपी में प्रतिदिन हर आदे घंटे में हत्या बलत्कार होती हैं. एमपी में आदिवासी पर अत्यचार होता हैं.

बीजेपी ने संसदीय परंपरा खत्म कर दी है

बाबूलाल मरांडी के शासन काल में कोर्ट परिसर में हत्याएं होती थीं वह बाबूलाल जी भूल गए. रघुवर दास बाबूलाल को नेता ही नहीं मानते हैं. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश पदाधिकारी की टीम आज तक नहीं बना पाए. बीजेपी 4 साल में भी दल का नेता नहीं बन पाया. बीजेपी ने संसदीय परंपरा खत्म कर दी है. बीजेपी के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए. संवैधानिक पदों पर नेताओं का चयन नहीं हो पा रहा है. नेता प्रतिपक्ष का कक्ष खाली है.

सरकार गाजर मूली नहीं

उन्होंने कहा कि सरकार गाजर मूली नहीं है.  आंदोलनकारी की सरकार है. लोकतंत्र संविधान से चलता है. नौटंकी से नहीं चलता है. 2023 में 5 राज्यों की और 2024 में पूरे देश की जनता जवाब देगी.

 

Share.
Exit mobile version