गिरिडीह : गांडेय थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई है. घटना बुधवार देर फुलची पंचायत स्थित नीमा टांड गांव की है. जानकारी के अनुसार रात में 42 हाथियों का झुंड वाटर फॉल इलाके से फुलची पंचायत में प्रवेश कर गया था. इस दौरान एक हाथी 11 हजार विद्युत तार की चपेट में आ गया. घटना के बारे में वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है.

बता दें तीन दिन पहले ही पूर्वी सिंहभूम में घाटशिला अनुमंडल के मुसाबनी वन क्षेत्र में पांच जंगली हाथियों की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी. जहां पांच जंगली हाथी हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के 33 हजार वोल्ट (केवी पावर) लाइंस के चपेट आ गए. जिससे मौके पर ही सभी हाथियों की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: टनल हादसा : सुरंग के अंदर पहुंची टीम, आखिरी दीवार गिरने से पहले की गईं ये तैयारियां

Share.
Exit mobile version