न्यूयॉर्क : एक ओर जहां इजरायल-हमास युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, दूसरी ओर आतंकवाद के खिलाफ अब अमेरिका ने भी जंग छेड़ दी है. अब अमेरिका ने सीरिया पर एयर स्ट्राइक कर दिया है. अमेरिकी सैन्य विमानों की ओर से पूर्वी सीरिया में ईरान समर्थित आतंकवादी समूहों पर जोरदार हमले किए गए हैं. इसमें कई आतंकी ठिकाने ध्वस्त होने के दावे किए जा रहे हैं. बता दें कि इन आतंकी समूहों ने हाल ही में इराक व सीरिया में अमेरिकी सैनिकों पर एक दर्जन से अधिक रॉकेट और ड्रोन हमले किए थे. पेंटागन की रिपोर्ट के मुताबिक, उन हमलों में 20 से अधिक अमेरिकी सैनिक घायल हुए थे. सीरिया पर यह एयर स्ट्राइक उन्हीं हमलों का जवाब है.
इसे भी पढ़ें : भारत के 8 पूर्व नेवी अफसरों को कतर में मौत की सजा पर विदेश मंत्रालय का आया बयान, जानें क्या कहा
एयर स्ट्राइक के बाद अमेरिका ने कही यह बड़ी बात
रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन के निर्देश पर अमेरिकी सैन्य बलों ने पूर्वी सीरिया में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉप्स (आईआरजीसी) और उससे जुड़े समूहों के ठिकानों पर हमले किए हैं. यह 17 अक्टूबर से शुरू हुए ईरानी समर्थित मिलिशिया समूहों द्वारा इराक व सीरिया में अमेरिकी सैनिकों के खिलाफ चल रहे हमलों का जवाब है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के लिए अमेरिकी सैनिकों की सुरक्षा से बढ़कर कोई प्राथमिकता नहीं है. उन्होंने आज की कार्रवाई से यह स्पष्ट करने का निर्देश दिया कि संयुक्त राज्य अमेरिका ऐसे हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा. अपने सैनिकों और अपने हितों की रक्षा करेगा.
इसे भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग, मुंहतोड़ जवाब दे रही भारतीय सेना, मोर्टार हमले में जवान घायल
आखिर अमेरिका ने क्यों किया एयर स्ट्राइक
इराक और सीरिया में अमेरिकी ठिकानों पर हाल में हुए हमलों में लगभग 24 अमेरिकी सैनिक घायल हो गए थे. अमेरिकी सेंट्रल कमांड (टकॉम) के प्रवक्ता ने एक बयान में यह जानकारी दी थी. प्रवक्ता ने कहा था कि अमेरिका और गठबंधन बलों के खिलाफ लॉन्च किए गए कई एकतरफा हमले वाले ड्रोन सीरिया के अल-तनफ गैरीसन में नष्ट हो गए. 20 कर्मियों को मामूली चोटें आईं. इराक में अल-असद हवाईअड्डे पर अमेरिकी और गठबंधन बलों के खिलाफ दो अलग- अलग हमलों में अन्य चार अमेरिकी सैनिकों को भी मामूली चोटें आईं. प्रवक्ता ने कहा, हवाईअड्डे पर कई हमलावर ड्रोनों को मार गिराया गया, लेकिन एक ड्रोन ने अंदर छोटे विमानों के साथ एक हैंगर को नष्ट कर दिया. पेंटागन के अनुसार, इराक में लगभग 2,500 अमेरिकी सैनिक और सीरिया में 900 अन्य सैनिक हैं.
इसे भी पढ़ें : IIM RANCHI : कंपनियों के रूझान तो बढ़े ही, स्टूडेंट्स के पैकेज में भी इजाफा