Ranchi : 1947 यानि आजादी के पहले के सारे निबंधित दस्तावेज डिजिटल किए जायेंगे. मिली जानकारी के अनुसार आजादी के पहले के सारे दस्तावेजों, वॉल्यूम इत्यादि का स्कैनिंग करके डिजीटाइजेशन का काम किया जायेगा. इस संबंध में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने आदेश जारी किया है और सभी जिला अवर निबंधक को पत्र भी लिखा है. इसके साथ ही आजादी के पहले के सारे दस्तावेजों की सूची भी मांगी है.
बता दें की इससे पूर्व में वर्ष 2007 से 1947 तक के निबंधित अभिलेखों से संबंधि वॉल्यूम एवं अनुक्रमणि का स्कैनिंग एवं डिजिटाइजेशन संपन्न किया जा चुका है. ऐसे में अब विभाग ने 1947 से पूर्व के समस्त वॉल्यूम का स्कैनिंग व डिजिटाइजेशन कराने पर विचार कर रहा है. विभाग ने एक प्रपत्र भी तैयार किया है जिसमें सभी निबंधन कार्यालयों में स्कैनिंग के लिए लंबित कुल वॉल्यूम की संख्या, कुल पृष्ठों की संख्या, डिजिटाइजेशन के लिए लंबित कुल अनुक्रमणि की संख्या, अनुक्रमणि के पृष्ठों की संख्या की जानकारी मांगी है. विस्तृत प्रतिवेदन मिलने के बाद डिजिटाइजेशन काम शुरू किया जायेगा.
वहीं इस काम के लिए एजेंसी का भी चयन होगा. यह प्रयास हो रहा है की पूर्व के सारे जमीन संबंधी रिकार्ड को अपडेट किया जाये. रिकार्ड डिजीटल होने पर ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध हो सकें साथ ही समय-समय पर जमीन से जुड़ें विवादों में भी कमी आयेगी. एक क्लिक में ही जमीन की सारी जानकारी उपलब्ध हो जायेगी और सरकार के पास भी जमीन का पूरा डाटा उपलब्ध होगा.
Also Read: रांची पुलिस का ऐलान, इनका दो सुराग और पाओ 20 हजार पुरस्कार
Also Read: नक्सली IED ब्लास्ट में 8 जवान शहीद, CM विष्णुदेव आज देंगे श्रद्धांजलि
Also Read: बिहार, बंगाल से लेकर दिल्ली तक कांपी धरती, तिब्बत था भूकंप का केंद्र
Also Read: Aaj Ka Rashifal, 07 January 2025 : मेष से मीन तक जानें आज का राशिफल
Also Read: पटना में दो अपराधी ढेर, मुठभेड़ में दारोगा को लगी गोली