जयनगर : वेस्ट बंगाल के जयनगर में चौथी क्लास 10 वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म और हत्या मामले में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. आक्रोशित भीड़ ने निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए जयनगर में पुलिसकर्मियों को झाड़ू से पीटा है. आरोपी के घर में तोड़फोड़ की है. गुस्साए लोग आरोपी की फांसी की मांग कर रहे हैं. पुलिस के वरीय अधिकारी गुस्साए लोगों को शांत कराने के प्रयास में जुटे हुए हैं.
पुलिस कैंप में लगाई आग, आरएएफ तैनात
शनिवार सुबह से ही इलाके के लोगों का गुस्सा पुलिस के खिलाफ फूट पड़ा है. पहले लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया. थाने में तोड़-फोड़ की गयी. महिषमारी में उत्तेजित भीड़ ने पुलिस कैंप में आग लगा दी. फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. स्थिति से निपटने के लिए आरएएफ को उतारा गया. पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया.
दर्जनभर पुलिसकर्मी हुए घायल
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन में 12 पुलिसकर्मी घायल हो गये. जिस इलाके से बच्चे का शव बरामद हुआ है, उस इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. एसपी ने कहा, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. हमारी पूरी पुलिस टीम यहां है. उन्होंने कहा कि हमें रात करीब 9 बजे खबर मिली. मैंने तुरंत जांच शुरू कर दी. रात करीब साढ़े 12 बजे जयनगर थाने में मामला दर्ज किया गया. तीन से चार घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसने अपराध कबूल कर लिया है.
Also Read: छात्रों ने 22 शिक्षकों को बंधक बनाया, स्कूल में मचाया हंगामा