Johar Live Desk : छोटा राजन, जो एक कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन है, आज (शुक्रवार) को तिहाड़ जेल से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसे साइनस के इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया है, और डॉक्टरों ने यह भी बताया है कि उसकी सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है. छोटा राजन, जिनका असली नाम राजेंद्र सदाशिव निकालजे है, 2015 में इंडोनेशियाई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था और तब से तिहाड़ जेल में बंद है.
छोटा राजन, जो दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी के रूप में जाना जाता है, पिछले तीन दशकों से अपराध की दुनिया में सक्रिय था. 2015 में उसकी गिरफ्तारी के बाद उसे भारत लाया गया. उसे कई अपराधों के लिए सजा मिली है, जिनमें मुंबई में जया शेट्टी की हत्या और पत्रकार जे डे की हत्या शामिल हैं. पिछले साल मई में, मुंबई की विशेष अदालत ने उसे जया शेट्टी की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.
Also Read : कोहरे का असर, कई विमानों को किया गया डायवर्ट तो कई हुई लेट
Also Read : साहिबगंज में लगी भीषण आग, दो मवेशी की मौ’त, लाखों का नुकसान
Also Read : रील बनाने के चक्कर में करते थे यह काम, पुलिस ने सात को दबोचा
Also Read : अलकायदा का संदेही आतंकी रांची से धराया
Also Read : OMG! पैदल चल रहे शख्स का भी काट लिया चालान, जानिये कैसे
Also Read : हर घर में जलाना चाहिये शिक्षा का दीप : श्रम मंत्री
Also Read : संदिग्ध स्थिति में महिला का मिला श’व, पति फरार