चाईबासा: आतंक का पर्याय बना PLFI उग्रवादी डेबरा बरजो उर्फ बासा बरजो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस अपराधी पर जिले के 3 अलग-अलग थानों में कुल 8 मामले दर्ज थे। पुलिस ने परसुआ घाटी से उग्रवादी को हिरासत में लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) का सक्रिय सदस्य डेबरा पोड़ाहाट की तरफ किसी से मिलने के लिए आने वाला है।
सूचना के आधार पर पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गई। टीम का नेतृत्व सोनुआ थाना प्रभारी सोहन लाल कर रहे थे। पुलिस की ओर से इलाके में वाहन जांच अभियान शुरू किया गया। इस दौरान मोटरसाइकिल पर दो लोग आते हुए दिखे। पुलिस ने जैसे ही बाइक को रोका। पीछे बैठा व्यक्ति भागने लगा। मौके पर मौजूद टीम ने उसे पकड़ लिया। जांच में पता चला कि यह खतरनाक उग्रवादी है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम अजय लिंडा ने बताया कि पकड़े गए अपराधी के खिलाफ गुदड़ी, गोइलकेरा और सोनुआ थाने में 8 मामले दर्ज हैं।
इसमें आर्म्स एक्ट, CLA सहित दो दर्जन से अधिक अलग-अलग धाराएं लगी हैं। उग्रवादी के पास से लूटी गई बाइक, कार्बाइन मशीन गन, 9 MM की 7 जिंदा गोली, PLFI की चंदा रसीद बरामद की गई है। इस उग्रवादी की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम मे वीरमणि कुमार, सोनू कुमार, रामसूरत यादव, खेला मुर्मू, अशोक विश्वकर्मा शामिल रहे।