रांचीः नक्सली संगठन JJMP के कुख्यात नक्सली अरविंद सिंह को रांची पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर तत्काल टीम गठित कर छापेमारी की. इस छापेमारी में मैक्लुस्कीगंज इलाके से अरविंद सिंह को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अरविंद अपने कुछ साथियों के साथ ईट भट्टो से लेवी वसूलने लातेहार से पहुंचा था. खलारी और मैक्लुस्कीगंज के कई ईंटा भट्टा मालिकों ने एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा से शिकायत की थी. इस ईंट भट्टा मालिकों ने गुहार लगाते हुए कहा था कि जेजेएमपी नक्सली की ओर से लगातार रंगदारी की मांग की जा रही है. लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

इस मामले को लेकर एसएसपी ने रूरल एसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया. इस टीम को सूचना मिली कि जेजेएमपी संगठन के छह सदस्य लेवी लेने पहुंचा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने जोभिया गांव में छापेमारी की. इस दौरान बाइक छोड़कर पांच नक्सली भाग निकले, जबकि पुलिस ने एक को खदेड़कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ की गई तो अपना नाम अरविंद बताया. इसके साथ ही संगठन के सभी फरार सदस्यों के नामों का भी खुलासा किया है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अरविंद लातेहार के होसीर का रहने वाला है और जेजेएमपी नक्सली संगठन से जुड़ा है. इस नक्सली के पास से पुलिस को तीन बाइक के साथ साथ चार मोबाइल बरामद हुआ है.

Share.
Exit mobile version