Ranchi : JAC ने 10वीं की हिंदी और विज्ञान परीक्षा के पेपर लीक होने का मामला सामने आने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई है. लीक के तार कोडरमा और गिरिडीह जिलों से जुड़ने की खबर है, जिससे जैक बोर्ड ने जिला प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगा है. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला है.
बाबूलाल मरांडी का आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस घटना पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, “हेमंत सरकार ने झारखंड को फिर से शर्मसार किया है. यह शायद पहला मौका है जब झारखंड में मैट्रिक परीक्षा का पेपर लीक हुआ है. पेपर लीक की घटना अस्वीकार्य है. शिक्षा मंत्री और जैक अध्यक्ष को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए. राज्य सरकार को सीबीआई जांच की अनुशंसा करनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.”
पेपर लीक माफिया के रूप में कुख्यात हेमंत सरकार ने झारखंड को फिर से शर्मसार कर दिया है। शायद यह पहली बार है कि झारखंड में मैट्रिक परीक्षा का पेपर लीक हुआ है।
आज सुबह से विज्ञान विषय का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। परीक्षा शुरू होने के बाद जब प्रश्न पत्र से मिलान किया गया…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) February 20, 2025
WHATSAPP ग्रुप के जरिए पेपर लीक
मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले “जैक बोर्ड एग्जामिनेशन क्वेश्चन पेपर 2025” नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था, जिसमें स्कैनर का उपयोग करते हुए छात्रों से प्रश्न पत्र प्राप्त करने के बदले 350 रुपये की मांग की जा रही थी. इस ग्रुप का लिंक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, और देखते ही देखते 1000 से ज्यादा लोग इसमें जुड़ गए. पैसे मिलने के बाद उन्हें पासवर्ड प्रदान किया गया जिसके बाद उनके व्यक्तिगत नंबरों पर उत्तर सहित प्रश्न पत्र PDF भेजे गए.
जब कोडरमा के दो स्कूलों में मामले की जांच की गई, तो छात्रों ने पुष्टि की कि उन्हें हूबहू वही प्रश्न पत्र मिला था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस मामले के सामने आने के बाद राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने एक उच्चस्तरीय बैठक की और सरकार ने इस मुद्दे की उच्चस्तरीय जांच कराने का निर्णय लिया है. जैक के अध्यक्ष नटवा हांसदा ने कहा है कि इस पेपर लीक मामले की जांच के लिए एक हाई-लेवल कमेटी बनाई जाएगी. इससे पहले भी हिंदी पेपर लीक होने की चर्चा थी.
परीक्षा केंद्रों की संख्या
राज्य में 10वीं की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू हुई थी. इसके लिए राज्य भर में कुल 1,297 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां करीब 4,33,890 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.
Also Read : पुलिसकर्मी ने मैट्रिक परीक्षा के बाद परीक्षार्थी की पिटाई, देखें VIDEO