पलामू: कुख्यात गैंगस्टर अमन साव पलामू सेंट्रल जेल में बंद है. जहां उसने जेल के सुपरिटेंडेंट जितेंद्र कुमार को धमकी दी है. मामले में जेल सुपरिटेंडेंट ने पलामूके मेदिनीनगर टाउन थाना को आवेदन दिया है. आवेदन मिलनेके बाद टाउन थाना में अमन साव और अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. जेल सुपरिटेंडेंट को फोन कॉल और अन्य माध्यमों से धमकी दी गई है.
धमकी में अमन साव और उसके गुर्गों ने कहा हैकि ऐसी मौत की सजा देंगेकी कानून में भी नहीं लिखा होगा. जानकारी के अनुसार अमन साव और उसके गिरोह सेजुड़े हुए लोगों नेफोन कॉल के माध्यम से जेल प्रबंधन को जान से मारने की धमकी दी है. पलामू सेंट्रल जेल में अमन साव को मोबाइल नहीं रखने दिया जा रहा है और वह मोबाइल रखनेके लिए जेल प्रबंधन पर दबाव बना रहा है.
जेल सुपरिटेंडेंट ने धमकी मिलने की पुष्टि की है. एफआईआर दर्ज करनेके बाद पलामू पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है. धमकी अमन साव के गुर्गों ने दी है.