Purnia : बिहार और पश्चिम बंगाल में आतंक का पर्याय बने कुख्यात अपराधी सुशील मोची को पूर्णिया पुलिस और STF ने शुक्रवार रात को बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी में एक मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया. सुशील मोची पर कई डकैती और अन्य गंभीर अपराधों के मामले दर्ज थे और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा था.
एनकाउंटर की पूरी कहानी
बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुशील मोची इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था. इसके बाद पुलिस ने एसटीएफ की मदद से ताराबाड़ी गांव में छापेमारी की. जैसे ही पुलिस पहुंची, सुशील मोची और उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलायी, जिससे कुख्यात अपराधी सुशील मोची की मौत हो गई. पुलिस ने घटना स्थल को सील कर दिया और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया
पूर्णिया पुलिस और एसटीएफ के इस ऑपरेशन को सफल बताते हुए रेंज के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल और एसपी कार्तिकेय शर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. एसपी ने बताया कि पुलिस को सुशील मोची की गतिविधियों की जानकारी मिलते ही उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए गए थे, लेकिन वह भागने की कोशिश में था और पुलिस को आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी.
Also Read : ठंड का कहर जारी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी!
Also Read : सीएम हेमंत की कल्पना होगी साकार, झारखंड में अब बिना रिश्वत होगा काम, नंबर जारी
Also Read : NATIONAL SCHOOL GAMES 2025 का झारखंड में 5 जनवरी से होगा आगाज
Also Read : PLFI के इन उग्रवादियों के घर ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंची पुलिस… जानिये क्यों
Also Read : रेल पैसेंजर्स को लूटने वाले दो गिरफ्तार, तीसरे को खोज रही टीम