गिरिडीह: पुलिस ने कुख्यात अपराधी पिंकू पांडेय को गिरफ्तार किया है. पिंकू के साथ एक अन्य अपराधी भी पकड़ा गया है. इसके अलावा पुलिस ने अपराधियों के पास से हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए हैं. बिजली विभाग के राजस्व वसूली कैंप पर लूट मामले में दोनों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी अमित रेणू ने इसकी जानकारी दी है.
बिजली विभाग के राजस्व वसूली कैंप पर लूट में पिंकू पांडेय गिरोह का हाथ था. इस मामले में पिंकू पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पिंकू के साथ अपराधी संजय राय को भी पुलिस ने पकड़ा है. संजय राय दो साल पहले बेंगाबाद में हुए राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड का भी आरोपी है. इनके पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, 11 पीस जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किया गया है. दरअसल, 10 मार्च को ताराटांड़ पंचायत भवन में चल रहे बिजली विभाग के राजस्व वसूली कैंप में अज्ञात अपराधियों ने हमला बोलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले का अनुसंधान एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में शुरू की गई.
टीम में गांडेय इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर, बेंगाबाद इंस्पेक्टर कमलेश पासवान समेत अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया. टीम ने तीन दिनों के अंदर इस कांड का उद्भेदन किया और पांच आरोपियों को जेल भेज दिया. इस दौरान यह साफ हो गया कि इस लूटकांड का मास्टरमाइंड पिंकू पांडेय है. ऐसे में पिंकू को गिरफ्तार किया गया. पिंकू से पूछताछ की गई तो यह पता चला कि इस घटना में संजय राय नामक अपराधी भी शामिल है. जिसके बाद संजय राय की भी गिरफ्तारी हुई.