रामगढ़। झारखंड और बिहार राज्य में आतंक के रूप में प्रसिद्ध अमन श्रीवास्तव गिरोह का मुख्य शार्प शूटर कुमार शिवेंद्र उर्फ शिव शर्मा उर्फ राजू शर्मा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसको पकड़ने के लिए झारखंड राज्य की एटीएस की टीम और रामगढ़ पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत की। शिवेंद्र उर्फ शिव शर्मा अमन श्रीवास्तव गिरोह का सक्रिय शूटर है। इस बात की जानकारी गुरुवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रामगढ़ एसपी पियूष पांडे ने दी। उन्होंने बताया कि शिवेंद्र उर्फ शिव शर्मा पटना में छुपकर काफी दिनों से रह रहा था। एटीएस की टीम और रामगढ़ पुलिस को जब इसकी भनक लगी तो संयुक्त रूप से छापेमारी शुरू की गई और पटना में उसे दबोचा गया।
9 कांडों में शिवेंद्र उर्फ शिव शर्मा ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की
एसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद जब उसे रामगढ़ लाया गया तो उसने यहां आकर 9 कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। शिवेंद्र उर्फ शिव शर्मा बिहार राज्य के बेगूसराय जिला अंतर्गत मंझौली ओपी के चीरिया बरियारपुर का रहने वाला है। जिसे विस्तृत पूछताछ के लिए मांडू लाया गया था।
लेवी के लिए वेस्ट बोकारो के बेस कैंप में बम से किया था हमला
शिवेंद्र उर्फ शिव शर्मा उर्फ राजू शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह अमन श्रीवास्तव गैंग का मुख्य शूटर है। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में काम कर रही कंपनियों के बेस कैंप पर उसने बम से भी हमला किया था, उसका मुख्य उद्देश्य था कि वह ठेकेदारों से लेवी वसूल सके। इस मामले में बेस्ट बोकारो थाना कांड संख्या 263/21 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
कई दर्दनाक वारदातों को अंजाम दे चुका है शिवेंद्र उर्फ शिव शर्मा
रामगढ़ एसपी ने बताया कि शिव शर्मा के पास से तीन मोबाइल और एक एटीएम बरामद किया गया है। शिव का एक बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है। वह मांडू, पतरातु, रांची के लालपुर, घोसी, कोतवाली थाना, धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। उसने जितने भी अपराध किए हैं वह सभी अपराध रंगदारी वसूलने के लिए किए गए थे। अपने गैंग का वर्चस्व बढ़ाने के लिए उसने सुशील श्रीवास्तव के मुख्य शूटर रहे राजा सिंह की गया जिले में गर्दन काट कर हत्या कर दी थी। इसके अलावा बेगूसराय में पांडे गिरोह के सदस्य रहे दिलीप गुप्ता की भी उसने हत्या की थी। पलामू जिले के पांकी में भी जीतू गुप्ता की उसमें हत्या कर दी थी। जीतू गुप्ता का संबंध भी पांडे गिरोह से रहा था। रामगढ़ में पांडे गिरोह और श्रीवास्तव गिरोह का अपना एक वर्चस्व पहले से कायम था। उन दोनों को नुकसान पहुंचा कर अपने गैंग को बढ़ा चढ़ाकर पेश करने की योजना शिव शर्मा ने बनाई थी।
कुमार शिवेंद्र उर्फ शिव शर्मा का आपराधिक इतिहास
मांडू थाना के वेस्ट बोकारो ओपी थाना कांड संख्या 263/21, पतरातू थाना कांड संख्या 35/21, लालपुर थाना कांड संख्या 363/16, घोसी थाना कांड संख्या 229/16, रांची कोतवाली थाना कांड संख्या 34/18, पतरातू थाना कांड संख्या 240/15, रामगढ़ थाना कांड संख्या 105/14, बासल थाना कांड संख्या 26/15, बैंक मोड़ थाना कांड संख्या 1169/15 आदि मामले दर्ज है।
टीम में ये थे शामिल
टीम में एसडीपीओ किशोर कुमार रजक मांडू पुलिस निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार आरक्षी अनीश खान, कार्तिक करमाली, एटीएस रांची झारखंड की टीम शामिल थी।