रांची। बरियातू के एदलहातू स्थित टोंटे चौक पर बीते मंगलवार को हुए तनवीर अहमद उर्फ बिट्टू खान हत्याकांड का खुलासा रांची पुलिस ने करते हुए छह अपराधी को गिरफ्तार किया है। पांच अपराधी को रांची पुलिस ने पकड़ा है। जबकि, एक अपराधी को धनबाद पुलिस ने पकड़ा है। गिरफ्तार अपराधियों में रोहन कुमार उर्फ रोहन श्रीवास्तव, मो. आरिफ, अंकित कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, अंकुश कुमार सिंह उर्फ लकी और दुर्गा शामिल है। उक्त जानकारी एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि बिट्टू खान की हत्या गैंगवार में हुई है। गिरफ्तार रोहन कुमार और उसके सहयोगियों के घरवालों को मृतक बिट्टू खान धमकाते रहता था। पिछले 2/3 माह पहले से बिट्टू खान की हत्या को लेकर प्लान बनी थी। इनलोगों के पास से पुलिस ने 7.65 की देशी पिस्तौल, 3 पीस 7.65 की गोली, पल्सर व अपाची बाइक और 4 मोबाइल जप्त किया है। छापेमारी टीम में डीएसपी प्रभात रंजन बरवार, बरियातू थाना प्रभारी ज्ञान रंजन, डोरंडा थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत, एदलहातू टीओपी प्रभारी वाहिद अंसारी, खेलगांव टीओपी प्रभारी मनोज कुमार महतो, तकनीकी शाखा एएसआई शाह फैसल और क्यूआरटी मौजूद थे।

हत्या के बाद कुख्यात अमन सिंह ने दिया था संरक्षण
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि कुख्यात कालू लामा की हत्या के बाद गिरोह के सदस्य रोहित मुंडा उर्फ बीड़ी, रोहन कुमार उर्फ रोहन श्रीवास्तव अभिषेक मलिक और शुभम विश्वकर्मा का धनबाद के कुख्यात अमन सिंह से संपर्क बढ़ गया। बिट्टू खान की हत्या के बाद कुख्यात अमन सिंह ने आरोपियों को संरक्षण दिया था। सभी हत्या करने के बाद धनबाद में रुके थे। इससे पूर्व रोहित मुंडा उर्फ बीड़ी डोरंडा के मो. आरिफ के पास हथियार और बाइक छुपाने के लिए दिया था। रांची पुलिस को गिरोह के बारे में कई अन्य जानकारी भी मिली है। जिसका पुलिस सत्यापन कर रही है।

क्या है मामला
बरियातू के एकलहातू में 6 जून की शाम 6 बजे गैंगवार में अपराधियों ने बिट्टू खान पर ताबड़तोड़ गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। अपराधियों ने बिट्टू को पांच गोली मारी थी। जिससे पटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी। बिट्टू खान कुख्यात कालू सामा हत्याकांड में शामिल था। यह कुख्यात लवकुश शर्मा के लिए काम करता था। कालू की हत्या के मामले में वह जेल गया था। बिट्टू खान पर कुख्यात गैंगस्टर कालू लामा की रेकी कर हत्या कराने का आरोप लगा था। उस दौरान बिट्टू खान को गिरफ्तार कर लिया गया था। आठ महीने पहले ही वह जेल से बाहर आया था।

Share.
Exit mobile version