मधेपुरा: बिहार में मधेपुरा जिले की पुलिस ने 25 हजार के ईनामी कुख्यात अपराधी आलोक को उसके एक सहयेागी के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने मंगलवार को यहां बताया कि 5 जनवरी को मधेपुरा थाना क्षेत्र के चन्द्रिका पब्लिक स्कूल के पास अपराधियों ने गढ़िया भेलवा निवासी भुपेन्द यादव के पुत्र मनीष कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस संदर्भ में मृतक मनीष कुमार के परिजन द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर मठाही निवासी आलोक कुमार सहित दस नामजद अपराधियों के विरुद्ध सदर थाना में मामला दर्ज करवाया गया था. घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये एक विशेष टीम का गठन किया गया था.