JoharLive Desk
रांची । झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 सीटों के लिए आगामी 30 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर 06 नवंबर को अधिसूचना जारी हो जाएगी।
पहले चरण के लिए 6 नवंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 13 नवंबर तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे, 14 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 16 नवंबर तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। 30 नवंबर को मतदान और 23 दिसंबर को मतगणना की तिथि निर्धारित की गयी है।
पहले चरण में जिन 13 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, उनमें चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मांडर, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा सीट शामिल है।
पहले चरण में जिन जिलों में चुनाव होने वाले है, उन क्षेत्रों में सारी चुनावी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। आदर्श आचार संहिता के सख्ती से पालन को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जा चुकी है और मतदाता जागरूकता को लेकर व्यापक अभियान की शुरुआत की गयी है।