रांची: राज्य सरकार ने प्रभात कुमार (झाप्रसे), जो वर्तमान में प्रमण्डलीय आयुक्त के कार्यालय में कार्यरत थे, को निलंबन से मुक्त कर दिया है. प्रभात कुमार को पहले भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जामताड़ा के पद पर योगदान नहीं करने के कारण निलंबित किया गया था. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. अब प्रभात कुमार को उनके निलंबन से मुक्त कर दिया गया है और वे अपनी सेवा में पुनः सक्रिय हो गए हैं.
यह भी पढ़ें पाकुड़ में पुलिस जन शिकायत निवारण कार्यक्रम आयोजित