पाकुड़: जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों- सामान्य पाकुड़, अनुसूचित जनजाति सुरक्षित लिटीपाड़ा और महेशपुर- में अंतिम चरण के चुनाव 20 नवंबर को होंगे. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने आज एक अधिसूचना जारी की. समाहरणालय के सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने जानकारी दी कि अब प्रपत्र 6, 7 और 8 स्वीकार नहीं किए जाएंगे. नामांकन प्रपत्र 29 अक्टूबर तक जमा किए जा सकेंगे, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 1 नवंबर निर्धारित की गई है. उल्लेखनीय है कि 26 और 27 अक्टूबर को नामांकन प्रक्रिया नहीं होगी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान 13 लाख रुपये नकद और 3 करोड़ 65 लाख रुपये की शराब और ड्रग्स जब्त की गई हैं. चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था के तहत आईटीबीपी की चार कंपनियां पाकुड़ जिले में तैनात की गई हैं, जिन्हें फ्लैग मार्च और चेक पोस्ट पर लगाया गया है. उपायुक्त ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 250 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे भयमुक्त माहौल में मतदान करें. सभी चेकपोस्ट पर पुलिस और दंडाधिकारी तैनात हैं, और आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.