रांची : झारखंड में मांडर (अ.ज.जा) विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रकिया शुरु हो गयी है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने आज बताया कि इस उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि छह जून है जबकि सात जून को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी।उन्होंने बताया कि नौ जून तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे।

श्री कुमार ने बताया कि मांडर(अ.ज.जा) विधान सभा उपचुनाव के लिए 23 जून को मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा और 28 जून को मतों की गिनती होगी।उन्होंने बताया कि उपचुनाव को लेकर मांडर विधानसभा क्षेत्र में आर्दश आचार संहिता लागू कर दी गयी है।

Share.
Exit mobile version