गिरिडीह: कोडरमा लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी हो गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने अधिसूचना जारी की. वहीं अधिसूचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन के पहले एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. जिले के बिरनी निवासी आशीष कुमार ने कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गिरिडीह नमन प्रियेश लकड़ा को अपना नाम निर्देशन का प्रपत्र सौंपा.
तीन अभ्यर्थियों ने खरीदा नाम निर्देशन प्रपत्र
वहीं नामांकण की अधिसूचना जारी होने के बाद पहले दिन शुक्रवार को तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रपत्र की ख़रीदादारी की. नामांकन प्रपत्र की ख़रीदादारी करने वालों में भाजपा की अन्नपूर्णा देवी, भाकपा माले के बिनोद कुमार सिंह एवं निर्दलीय आशीष कुमार शामिल हैं. वहीं गांडेय उपचुनाव के लिए चार प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन पर्चा.
ये भी पढ़ें: झुमरा पहाड़ में नक्सलियों के ठिकाने पर सुरक्षाबलों की छापेमारी, टेंट व चूल्हे को किया गया नष्ट