Joharlive Desk
मुंबई : जाने-माने उद्योगपति अनिल अंबानी ने दिवालिया हो चुकी अपनी दूरसंचार कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के निदेशक मंडल से त्यागपत्र दे दिया है।
आरकॉम ने आज शेयर बाजार को बताया कि श्री अंबानी के साथ चार अन्य निदेशकों श्रीमती छाया विरानी, श्रीमती रैना करानी, श्रीमती मंजरी कक्कड़ और श्री सुरेश रंगाचार ने भी त्यागपत्र दे दिया है।
उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब इसी सप्ताह घोषित वित्तीय परिणामों में कंपनी ने 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 30,147 करोड़ रुपये का नुकसान उठाया है। लाइसेंस और स्पेक्ट्रम शुल्क के लिए 28,789 करोड़ रुपये का प्रावधान करने के बाद कंपनी को यह नुकसान हुआ है।
राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण में दिवाला प्रक्रिया के तहत परिसंपत्ति की नीलामी का इंतजार कर रही कंपनी आरकॉम की सेवाएँ बंद हो चुकी हैं। उसने शेयर बाजार को आज बताया कि उसके मुख्य वित्तीय अधिकारी मणिकांतन वी. पहले ही अपने पद और निदेशक मंडल से इस्तीफा दे चुके हैं।