Atul Subhas Suicide : बेंगलुरु की एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले यूपी के एक शख्स ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. उसने अपने पीछे 24 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. उन्होंने पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसने मेरे खिलाफ कई केस दर्ज कराए हैं और अब तीन करोड़ रुपये की डिमांड कर रही है. अतुल सुभाष बेंगलुरु सिटी में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में डीजीएम के पद पर काम कर रहे थे.
बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि यह घटना मंजूनाथ लेआउट इलाके की है, जो मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन के इलाके का है. एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि यूपी के रहने वाले अतुल सुभाष नामक शख्स का अपनी पत्नी के साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. पत्नी ने उसके खिलाफ यूपी में केस भी दर्ज कराया था.
बेडरूम में सीलिंग फैन से लगाई फांसी
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को 9 दिसंबर की सुबह छह बजे एक कॉल आया, जिसमें सुसाइड करने की जानकारी दी गई. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो घर अंदर से बंद मिला. स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो पता चला कि 34 वर्षीय अतुल सुभाष ने नायलॉन की रस्सी का इस्तेमाल करके बेडरूम में लगे सीलिंग फैन से लटककर फांसी लगा ली है.
क्या कहता है मृतक AI इंजीनियर का भाई?
इस घटना की जानकारी यूपी में रहने वाले उनके परिवार को दी गई, जिसके बाद उनके भाई विकास कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. विकास कुमार ने बताया कि अतुल की पत्नी, उसकी मां, उसके भाई और उसके चाचा ने झूठे मामलों में उसे फंसाया था और इन मामलों के लिए 3 करोड़ रुपये की मांग की थी. इससे अतुल सुभाष को काफी डिप्रेशन में था, जिसकी वजह से उसने अपनी जान ले ली. पीड़ित परिवार की तहरीर पर मराठाहल्ली स्टेशन में बीएनएस अधिनियम की धारा 108 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है.
क्या कहती है पुलिस
अधिकारी ने बताया कि उसने कई लोगों को ईमेल के जरिए अपना सुसाइड नोट भी भेजा और उसे एक एनजीओ के व्हाट्सएप ग्रुप के साथ भी साझा किया, जिससे वह जुड़ा था. उसने मैसेज में लिखा, “सर, ये मैसेज गुड बाय बोलने के लिए है. हो सके तो मेरी फैमिली की मदद कीजिएगा. अभी तक के साथ के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.” इसमें उन्होंने अपने द्वारा बनाए गए वीडियो और सुसाइड नोट का लिंक भी भेज दिया था.
पुलिस के मुताबिक, सुभाष ने अपने घर में एक तख्ती लटका रखी थी, जिस पर लिखा था, ‘न्याय मिलना बाकी है.’ सुसाइड से पहले अतुल सुभाष ने अलमारी पर महत्वपूर्ण डिटेल चिपकाई. जिसमें सुसाइड नोट, गाड़ी की चाबियां और उसके द्वारा किए गए सभी काम, जो अभी बाकी हैं, उनकी जानकारी थी.
2019 में ही हुई थी शादी
अतुल ने सुसाइ़ड के वक्त जो टीर्शट पहनी थी, उस पर लिखा था Justice Is Due. देश में चर्चा हो रही है अतुल सुभाष मोदी को न्याय कौन दिलाएगा? कैसे दिलाएगा? उससे पहले डेढ घंटे के वीडियो और 24 पन्नों की चिट्ठी में अतुल ने सुसाइड के लिए पत्नी, ससुरालवालों और न्यायिक व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है. 2019 में उनकी शादी हुई थी. दावा है कि शादी के 2 साल बाद पत्नी ने दहेज उत्पीड़न, हत्या से लेकर आप्राकृतिक यौन शोषण तक के केस अतुल के खिलाफ दर्ज करा दिए.
बच्चे की कस्टडी माता–पिता को देने के लिए कहा
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुभाष अपनी पत्नी के साथ वैवाहिक कलह का सामना कर रहा था, जिसने उत्तर प्रदेश में उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था. अधिकारी ने कहा कि उसने अपना सुसाइड नोट कई लोगों को ईमेल के जरिए से भेजा और इसे एक एनजीओ के व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा किया, जिससे वह जुड़ा हुआ था. इसके अलावा, अपने सुसाइड नोट में, सुभाष ने अनुरोध किया कि उसके बच्चे की कस्टडी उसके माता-पिता को दी जाए, जिसमें कहा गया था कि वे बेहतर मूल्य प्रदान कर सकते हैं. पीड़ित परिवार की तहरीर पर मराठाहल्ली स्टेशन में बीएनएस अधिनियम की धारा 108 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है.
Also Read; कौन हैं राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा, जो आज शक्तिकांत दास की ले रहे हैं जगह; चुने गए RBI के नए गवर्नर