धनबाद : यूपी के इटावा जंक्शन के समीप ट्रेन हादसे को लेकर एडीआरएम और सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने कहा कि रेल के साथ जो घटना घट रही है इसमें सभी लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है. केवल रेलवे प्रशासन के एलर्ट होने से नहीं होगा. इसलिए यात्रियों को भी जागरूक होना चाहिए ताकि, इस तरह की घटना से तत्काल निपटा जा सके. छठ महापर्व को लेकर आरपीएफ के जवानों को स्टेशन पर तैनात किया गया है.
महिलाओं के लिए “मेरी सहेली टीम” भी रहेगी तैनात
महिलाओं के लिए “मेरी सहेली टीम” को भी तैनात किया गया है. साथ ही रेलवे कर्मियो को भी निर्देश दिया गया है कि रेलवे यार्ड में कोई भी यात्री को प्रवेश न करने दे. आम यात्री से अपील भी किया गया है की चलती ट्रेनों में न चढ़े और चढ़ने के दौरान आपसी झड़प न करें, साथ ही यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ, नशीली वस्तु, या किसी भी नुकसान दायक सामान, तथा ट्रेन में धूम्रपान बिलकुल भी न करें.