रांची : IIM RANCHI में एमबीए स्ट्रीम में विद्यार्थियों के पैकेज में विभिन्न कंपनियों द्वारा दिये जा रहे पैकेज में इजाफा तो हो ही रहा है. साथ ही देश-विदेश की कंपनियों का भी रूझान बढ़ा है. ये हम नहीं, बल्कि IIM RANCHI रांची द्वारा जारी प्लेसमेंट रिपोर्ट बता रही है. पिछले साल 2022 में 253 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ था. वहीं, वर्ष 2023 में यह संख्या बढ़ कर 399 हो गयी.

77 से बढ़कर 124 हो गयीं कंपनियों की संख्या

जारी आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले साल यानी 2022 में प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियों की संख्या 77 थी, जो इस वर्ष 2023 में बढ़कर 124 हो गयीं. यहां प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियों में कई विदेशों के भी शामिल हैं.

विद्यार्थियों का पैकेज भी बढ़ा

प्लेसमेंट के दौरान विद्यार्थियों को दी जाने वाली सालाना पैकेज के आंकड़े भी बदल गये हैं. वर्ष 2022 में देश की कंपनियों द्वारा दी जाने वाली पैकेज 32.21 लाख था जो वर्ष 2023 में बढ़कर 35.50 लाख सालाना पैकेज हो गया. यही नहीं औसत पैकेज का भी आंकड़ा अन्य वर्षों की तुलना में इस वर्ष का पैकेज में इजाफा हुआ है. पिछले वर्ष औसत पैकेज 16.17 लाख सालाना था जो वर्ष 2023 में 17.30 लाख सालाना पैकेज मिला.

वर्ष 2023 में विदेशों से सर्वाधिक 67 लाख सालाना का पैकेज मिला

पैकेज के आंकड़ों को देखें तो पायेंगे कि वर्ष 2023 में आईआईएम के एमबीए के विद्यार्थी को सर्वाधिक 67 लाख रूपये का सालाना पैकेज मिला है.

कैंपस के लिये आने वाले कुछ कंपनियों के नाम

वर्ष 2023 में कैंपस सेलेक्शन के लिए कई कंपनियां आयीं. उनमें कुछ कंपनियों के नाम इस प्रकार हैं-

  • Accenture
  • Adani
  • EY
  • Microsoft
  • Godrej Consumer Products
  • Tata Steel
  • Wipro
  • BCG
  • Capgemini
  • McKinsey & Company
Share.
Exit mobile version